-->

इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने का तरीका | lead acid battery maintenance

 अगर लेड एसिड बैटरी में पानी ना डाला जाए तो इसकी एफिशिएंसी बहुत ही कम हो जाएगी। इसके साथ लेड एसिड बैटरी की लाइफ में बहुत कम हो जाती है। और इसका बैकअप भी बहुत कम हो जाता है। इसके अलावा इनवर्टर में पावर का नुकसान यानी लॉस बहुत ज्यादा होने लगेगा। तो अब आपको बताते हैं कि लेड एसिड बैटरी में पानी कब डालना चाहिए और पानी किस तरीके से डालना चाहिए। 

पानी डालने का तरीका

ज्यादातर मामलों में हम देखते हैं, जब भी घर पर कोई बैटरी में पानी डालने लगता है, तो वह अपने घर से स्टील वाले गिलास या मग में पानी को डालकर बैटरी में डालने लगते हैं। और पहले वह इनवर्टर या फिर सोलर कंट्रोलर इन दोनों के जो तार बैटरी से कनेक्ट है उनको नही हटाते। यह एक बहुत ही बड़ी गलती है। बहुत बार बैटरी में पानी डालते वक्त, बैटरी में या तो धमाका हो सकता है या फिर बैटरी पानी डालने वाले इंसान को करंट लग सकता है।

धमाका होने का एक मुख्य कारण यह होता है, कि बैटरी काफी दिनों से इस्तेमाल हो रही होती है, तो उसमें जो पानी और एसिड होता है उसके कारण बैटरी में गैस बन जाती है। तो एकदम से जब हम बैटरी में पानी डालने के लिए ढक्कन को खोलते हैं तो हलचल होने से बैटरी में धमाका हो जाता है। तो लेड एसिड बैटरी में पानी डालने से पहले हमें आधे घंटे से 1 घंटे पहले बैटरी को बिल्कुल फ्री कर देना चाहिए। यानी कि  पानी डालने से पहले बैटरी को ना तो चार्ज करना है, और ना ही हमें उसमें से इन्वर्टर के द्वारा पावर लेनी है।

इसके लिए बैटरी में लगे जितने भी तार लगे हैं, उनको बैटरी से हटा देना चाहिए। जैसे कि इनवर्टर के चार्जिंग वाले तार और सोलर से आने वाले चार्जिंग की तार को भी हमें आधे घंटे से 1 घंटे पहले बैटरी से बिल्कुल हटा देना है। इससे बैटरी अपनी नॉर्मल हालत में आ जाएगी और जब हम उस में पानी डालेंगे तो किसी भी प्रकार का कोई हादसा होने से बच जाए। बैटरी को इनवर्टर से डिस्कनेक्ट करने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कि जब भी हम बैटरी के तार इनवर्टर से हटाए तो, पहले हमें इनवर्टर का जो मुख्य तार है उसको मैन सप्लाई से डिस्कनेक्ट कर देना है।

और उसके बाद अगर इनवर्टर चालू है तो इनवर्टर में लगे स्विच से इनवर्टर को बंद करना चाहिए। और उसके बाद जो बैटरी में दो तार लगे हैं -ve और +ve इन दोनों में से पहले हमें +ve वायर को हटाना चाहिए और उसके बाद हम -ve को हटाकर अपनी बैटरी को फ्री कर सकते हैं। जब बैटरी आधे से 1 घंटे के बाद अपनी नॉर्मल हालत में आ जाती है, तो उसके बाद हमें एक-एक करके बैटरी में जितने भी ढक्कन लगे हैं उन सभी को खोल बैटरी में पानी डाल देना चाहिए।

लेड एसिड बैटरी में पानी किस चीज से डालें।

अब ज्यादातर लोग यहीं पर सबसे बड़ी गलती करते हैं, जब भी वह पानी डालने लगते हैं, तो वे कोई भी स्टील का गिलास या मग ले लेते हैं, और उसमें पानी डालकर बैटरी में पानी डालने लगते हैं। यही सबसे बड़ी गलती होती है जब भी हम किसी भी धातु के गिलास या मग से बैटरी में पानी डालते हैं, तो एक बहुत ही बड़ा खतरा मोल ले  लेते हैं।

क्योंकि ज्यादातर बैटरीयों के दोनों टर्मिनल नेगेटिव और पॉजिटिव पास पास होते हैं, तो अगर ऐसे में मेटल के गिलास या मग से पानी डालते हुए दोनों टर्मिनल आपस में अगर शॉट हो गए तो एक बड़ा धमाका हो सकता है। जिस से निकली चिंगारीओं से आप के घायल होने का भी खतरा है, और आपका जो गिलास या मग है वह तो खराब होगा ही, साथ मे आप की बैटरी भी टर्मिनल्स शार्ट होने के कारण खराब हो सकती है। तो इससे बचने के लिए आप प्लास्टिक के गिलास या मग इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें कि जो गिलास या मग आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वह नोक वाला होना चाहिए जिससे पानी बैटरी के ऊपर ना गिरे सीधा पानी बैटरी के अंदर जाए। अगर नॉक वाला गिलास या मग ना मिले तो आप किसी प्लास्टिक के कीप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

और अगर आपके पास नोक को वाला गिलास या कीप दोनों ही नहीं मिलते हैं, तो आजकल बाजार में मिलने वाले डिस्पोजेबल ग्लास जिनको कोल्डड्रिंक पीने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है उनका इस्तेमाल भी बैटरी में पानी डालने के लिए कर सकते हैं। क्योंकि उनके फ्लेक्सीबल होने के कारण वह आसानी से बैंड हो जाएंगे और एक पतली धार से पानी सीधा बैटरी के अंदर ही जाएगा।

लेड एसिड बैटरी में कितना पानी डालें।

अब एक बात और ध्यान रखने वाली है आप लेड एसिड बैटरी के सभी सेल में बराबर मात्रा में पानी डालें। यानी पहले सेल में जितना पानी डाल है, दूसरे सेल में भी उतना ही पानी डालें। ऐसा करने के कारण बैटरी में जितने भी सेल है उन सभी में बराबर मात्रा में पानी जाएगा और किसी भी सेल में कम या ज्यादा पानी नहीं रहेगा। आपको ऐसे पता नहीं लग रहा है कि गिलास में बराबर पानी भरा जा रहा है या नहीं तो इसके लिए आप गिलास के ऊपर देख निशान लगा सकते हैं और उस निशान तक ही पानी भर के सभी सेल में बराबर से पानी डाल सकते हैं।

साथ ही लीड एसिड बैटरी में इतना पानी डालना चाहिए कि चार्जिंग के समय गैस बनने से पानी बाहर ना निकल पाए। लेड एसिड बैटरी के सेल में जो प्लेट लगी होती हैं, उन प्लेट से 1 सेंटीमीटर या आधा इंच ऊपर तक पानी होना चाहिए। इसके अलावा उन प्लेट से नीचे भी पानी नहीं जाना चाहिए। अगर प्लेट से नीचे पानी चला जाता है, तो तुरंत बैटरी में पानी डालने चाहिए।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)